सादुलशहर की प्रतिभावान युवा हरिकृष्ण कांटीवाल का राजस्थान ज्यूडिशरी सर्विसेज में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर चयन होने पर शहर में खुशी का माहौल छा गया और दीपावली से पहले ही दीपावली का सा माहौल बन गया। जैसे ही दोपहर को राजस्थान ज्यूडिशरी सर्विसेज में चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी हुई, उसमें हरिकृष्ण कांटीवाल का चयन होने पर घर पर बधाई देने वालों का तांता लग गया।
हरिकृष्ण के पिता, लालचंद कांटीवाल और माता, माया देवी ने सभी का धन्यवाद करते हुए कहा कि निरंतर अभ्यास और कड़ी मेहनत के बल पर हरिकृष्ण ने यह सफलता हासिल की है। हरिकृष्ण कांटीवाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, गुरुजनों एवं निरंतर अभ्यास को दिया है।
गौरतलब है कि हरिकृष्ण वर्तमान में पंजाब नेशनल बैंक के सीनियर लॉ मैनेजर के रूप में बठिंडा में कार्यरत हैं और समाजसेवी संगठन आजाद नागरिक मंच के सक्रिय सदस्य भी हैं। हरिकृष्ण कांटीवाल के बड़े भाई, किशोर कांटीवाल वर्तमान में विद्युत विभाग में कार्यरत हैं, जबकि छोटे भाई, धर्मपाल व्यापारी हैं।
हरिकृष्ण की इस सफलता पर दिनेश गोयल, मदन गदरखेड़ा, रंजीत मणि, शुभम अग्रवाल, जितेंद्र मेहरा, जीवन विरदी, पवन बिश्नोई, विपिन मोदी, सुभाष कांटीवाल, गौरव गर्ग, विनोद कुमार, श्याम बंसल, शैलेन्द्र वर्मा, मनदीप बराड़ आदि ने खुशी व्यक्त की।
हरीकृष्णा कांटीवाल ने तीसरे प्रयास में सफलता को हासिल किया है और उन्होंने पंजाब नेशनल बैंक बठिंडा के सीनियर लॉ ऑफिसर के पद पर रहते हुए बिना किसी कोचिंग के ही यह सफलता प्राप्त की है। हरिकृष्ण कांटीवाल ने युवाओं को संदेश दिया है कि वे सोशल मीडिया से दूर रहें, अपना अधिकतम समय पढ़ाई में लगाएं और सेल्फ स्टडी के साथ-साथ देश और दुनिया की जानकारी से भी खुद को अपडेट रखें।