होटल मालिकों को लेकर की जा रही राजनीति पर नाराजगी जताई गई
श्रीगंगानगर: श्रीगंगानगर होटल एसोसिएशन की शुक्रवार को होटल डेजर्ट गोल्ड में बैठक हुई। बैठक में होटल मालिकों की विभिन्न समस्याओं पर विचार विमर्श कर सर्वसम्मति से युवा होटल मालिक अनिरूद्ध राजपाल को अध्यक्ष चुना गया। आज की इस बैठक में शहर के लगभग सभी होटल मालिक मौजूद थे। बैठक में मौजूद होटल मालिकों ने शहर में होटल व्यवसाय को लेकर चल रही राजनीति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कड़ा विरोध जताया गया। बैठक में सभी होटल मालिकों का मानना था कि वे व्यवसाय कर रहे है न कि राजनीति। होटलों के नाम पर किसी भी तरह की राजनीति करना उचित नहीं है। श्रीगंगानगर होटल एसोसिएशन की बैठक में होटल गोल्डन प्रिंस से अशोक नागपाल, होटल किंगडम से विपिन राजपूत, होटल अमोर से ऋषभ जैन, होटल पैगोड़ा (Hotel Pagoda) से सन्नी जिंदल, होटल प्रकाश (Hotel Parkash) से सुदेश पाहूजा, होटल लैंड मार्क (Hotel Landmark) से योगेश मक्कड़, होटल राज शेरोन्ज (Hotel Raj Sheronj) से आकाश नागपाल, होटल पैगोड़ा रिसोट्स (Hotel Pagoda Resorts) इन से विजित मिगलानी, होटल प्राइम रेजीडेंसी (Hotel Prime Residency) से रमेश, होटल स्टार इन (Hotel Star Inn) से लविश छाबड़ा, होटल अभिमन्यु (Hotel Abhimanyu) इन से लक्की खुराना, होटल चन्द्रलोक (Hotel Chanderlok) से हर्ष, होटल सी-रॉक (Hotel C-Rock) से पप्पू बंसल, होटल केआर रिसोट्स (Hotel KR Resorts) से राम, होटल शरणम (Hotel Sharnam) से बृजलाल, होटल विश्वास (Hotel Vishwas) से गौरव आहूजा, होटल श्री (Hotel Shree) से श्रीधर, होटल आदित्य इन (Hotel Adity Inn) से संजय आहूजा, होटल पीएम से धीरज, होटल बैलिव्यू इन से जतिन अग्रवाल, होटल आकाशदीप से युवराज, होटल एमआर इन से मंगत गेरा, होटल एमवीआर से विनोद बिश्नोई, होटल अंश से नरेन्द्र फुटेला, होटल स्काइ रिंग से सन्नी वासन, होटल कृष्ण मुरारी से मुरारी लाल, होटल रूकमणी पैलेस से प्रदीप सहारण, होटल स्फायर से राकेश, होटल राजहंश से संदीप नाथ, होटल केसरिया से बिट्टू प्रधान आदि मौजूद थे।