
चूरू: गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या के मौके पर हिंदुस्तान स्काउट्स एण्ड गाइड्स जिला मुख्यालय चूरू के स्काउट गाइड ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में सेवा कार्य किया. चूरू जिला प्रभारी कुलदीप गोयल ने बताया कि रॉयल एसआरके पब्लिक स्कूल की स्काउट टीम के दो दर्जन से अधिक स्काउट गाइड ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुँच कर सफाई कार्य किया. इस दौरान ध्वजारोहण स्थल और आसपास की साफ़ सफाई की गयी. जिला शिक्षा अधिकारी श्री गोविन्द सिंह राठौड़ ने स्काउट गाइड को सम्बोधित किया और उनकी सेवा भावना की सराहना की. इस दौरान जिला मुख्यालय से पारस और माया भी मौजूद रहे.