अनूपगढ़ में इन दिनों मच्छरों की बढ़ती समस्या के चलते मलेरिया और अन्य बीमारियों का खतरा बना हुआ है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए आज नगर परिषद के पार्षदों ने नगर परिषद कमिश्नर लाजपत बिश्नोई को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में वार्डों में काले तेल का छिड़काव, फॉगिंग और स्ट्रीट लाइटों की तत्काल व्यवस्था करने की मांग की गई है।
स्ट्रीट लाइटों की समस्या
वार्ड नंबर 14 के पार्षद सन्नी धायल ने कमिश्नर लाजपत बिश्नोई को ज्ञापन देते हुए बताया कि उनके वार्ड की कई गलियों में रात के समय अंधेरा रहता है, जिससे स्थानीय निवासियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आग्रह किया कि दीपावली के त्योहारी सीजन को देखते हुए वार्ड में तुरंत स्ट्रीट लाइटें लगवाई जाएं ताकि वार्डवासियों की समस्या का शीघ्र समाधान हो सके।
काले तेल और फॉगिंग की मांग
वार्ड नंबर 12 के पार्षद राकेश सोनी, वार्ड 14 के पार्षद सन्नी धायल और वार्ड नंबर 22 के पार्षद भूपेंद्र सिंह ने भी कमिश्नर को ज्ञापन सौंपकर बताया कि शहर में मच्छरों की संख्या में वृद्धि हो रही है, जिससे मलेरिया जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ रहा है। पार्षदों ने मांग की कि नालियों में काले तेल का छिड़काव किया जाए और पूरे शहर में फॉगिंग करवाई जाए, जिससे मच्छरों के प्रकोप को कम किया जा सके और नागरिकों को बीमारियों से बचाया जा सके।
कमिश्नर की प्रतिक्रिया
कमिश्नर लाजपत बिश्नोई ने पार्षदों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए बताया कि मच्छरों की समस्या को देखते हुए सभी वार्डों में काले तेल और फॉगिंग का छिड़काव करवाने के लिए वार्ड वाइज शेड्यूल जारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि इस कार्य को जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा ताकि निवासियों को राहत मिल सके।