सूरतगढ़-बीकानेर नेशनल हाइवे संख्या 62 पर मंगलवार और बुधवार की रात को दो ट्रकों के बीच एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई और दूसरे ट्रक का चालक मामूली रूप से घायल हो गया। हादसा पिपेरन के पास ओवरटेक के दौरान हुआ, जब एक कैंटरनुमा ट्रक, जो रिको से दवाइयां लेकर जयपुर जा रहा था, दूसरे ट्रक से टकरा गया। इस टक्कर के बाद नेशनल हाइवे पर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची सूरतगढ़ सिटी थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल चेतराम ने अपने जाब्ते के साथ यातायात को बहाल करवाया और ट्रक में फंसे मृतक चालक के शव को बाहर निकाला। मृतक की पहचान पूर्ण चंद्र (42) के रूप में हुई, जो बहरोड़, जिला अलवर का निवासी था। हादसे की सूचना परिजनों को दे दी गई है और उनके पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी।