Blog Post

The Laltain > Business > अनूपगढ़ में टूटी टांगो के साथ खड़ा रहा मेघनाथ, दशहरे पर दिखे रोचक नजारे

अनूपगढ़ में टूटी टांगो के साथ खड़ा रहा मेघनाथ, दशहरे पर दिखे रोचक नजारे

अनूपगढ़: में टूटी टांगो के साथ खड़ा रहा मेघनाथ, दशहरे पर दिखे रोचक नजारे आज देश भर में दशहरे का पर्व धूमधाम से मनाया गया. जगह जगह रावण, मेघनाथ और कुम्भकर्ण के पुतले दहन किये गए. अनूपगढ़ जिले में भी दशहरे पर्व का आयोजन किया गया लेकिन यहाँ कुछ रोचक नज़ारे देखने को मिले.

टूटी टांगो के साथ खड़ा रहा मेघनाथ

आयोजन स्थल पर रावण, कुम्भकरण और मेघनाथ के पुतले बड़ी मुश्किल से खड़े किये गए. पुतलो की हालत यह थी कि शाम पौने सात बजे तक पुतले खड़े किये जा सके लेकिन मेघनाथ का पुतला था कि जिद पर ही अड़ा रहा और दहन से पहले ही गिरने को आतुर था लेकिन आयोजको ने भी क्रेन के सहारे पुतले को खड़ा रखा. यही नहीं पुतलो के दहन के समय मेघनाथ का पुतला एक बार फिर रूठ गया। ऐसा लग रहा था मेघनाथ के पुतले और क्रेन चोली दामन का साथ है. क्योंकि मेघनाथ का पुतला क्रेंन का साथ छोड़ने को ही तैयार नही था. मेघनाथ की हठ के सामने प्रशासन भी चुपचाप खड़ा देखता रहा और मेघनाथ के पुतले को अग्नि देने की प्रतीक्षा करता रहा. आयोजको ने जल्दी से मेघनाथ की हठ को भांप लिया और मेघनाथ के पुतले को क्रेंन से छुड़वाने के लिए एक व्यक्ति को क्रेन पर चढ़ा कर पुतले को सहारा देकर क्रेंन से मेघनाथ के दामन को छुड़वाया गया. फिर कही जाकर पुतले का दहन हो पाया. दहन के बाद आयोजको और प्रशासन ने राहत की सांस ली. अनूपगढ़ जिले में हुए इस आयोजन की चर्चा जगह जगह छाई हुई है

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *